Tuesday, February 27, 2024

#H076 वो मंगल गा रही है (Song of Joy)

      #H076

   वो मंगल गा रही है (Song of Joy) 


वो मंगल गीत गा रही है

खुशियाँ मना रही है

छोटे भाई की शादी में लगी है

भाई को विवाह कर

भाभी को लाने में, दिन रात लगा रही है


माँ की भी आज याद आ रही है

आऐगी भाभी तो फलेगा फूलेगा घर

ऐसी उम्मीदें लगा रही है

वो मंगल गीत गवा रही है


आऐगी भाभी मेरे घर

संभालेगी पिताजी को

ऐसा सपना, भैया की दुलारी  सजा रही है

वो खुशियाँ मना रही है


मैं निश्चित होकर ही जाऊँगी सजन घर

ऐसा मन बना रही है

वो अपने पिता की प्यारी बिटिया

आज मंगल गा रही है


हमारी तरफ से तुम्हारे भाई को

शादी की शुभकामनाएं

इस पर वो आभार जता रही है

आने वाले दिनों का सपना सजा रही है

दुलारी मंगल गा रही है।


देवेन्द्र प्रताप 

Dated 19 Feb 2023,©

रेटिंग 8.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...