Friday, December 1, 2023

#H026 हमारी घड़ी (Our Watch)

#H026

हमारी घड़ी (Our Watch) 

आओ बच्चों कुछ बात करें
क्या होती है घड़ी
इस पर विचार रखें

समय को जो दिखलाए
समय को जो बतलाए
छोटा कांटा, घंटे बताए,
बडा़ कांटा, मिनट बताए
सेकिंड का कांटा, 
जल्दी जल्दी भगता जाए
घंटे, मिनट, और सेकिंड का
सबंध हमें कोई बतलाए ?
एक घंटे में 60 मिनट ही आए
एक मिनट में 60 सेकिंड ही पाए
घड़ी अलार्म बजाए,
हर घंटे पर टिक - टिक की आवाज लगाए
कुछ घड़ियाँ तो
दिन, महीना और साल भी दिखाए
सुस्तराम अलार्म बन्द कर
फिर से सो जाए

स्मार्ट वाॅच के बारे में
कौन हमें बतलाए ?
स्मार्ट वाॅच मोबाइल से जुड़ जाए
फोन से काल बतलाए
मैसेज दिखलाए
शारीरिक कंडीशन भी बतलाए
आपात अवस्था में
एसओएस काल भी लगाए
बिना बैटरी के बन्द पड़ जाए

घड़ी महंगी हो या सस्ती
समय जरूर बतलाए
महंगी हो तो इंसा की औकात बताए
सस्ती हो तो समय की कीमत बतलाए
बिना थके ये चलती जाए
जीवन में रुकना नहीं है, थकना नहीं है
यह हमें बतलाए

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 27 अक्टूबर 2023,©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...