#H021
कलम से बदले तकदीर (Pen change life)
तीर चलाओ, या तलवार
या चलाओ भाला
सभी घाव करें गम्भीर
बम चलाओ या राकेट
पर न बदले लोगों की तकदीर
कलम चले तो बने तेरी तकदीर
लिखो कलम से बदलो अपनी तकदीर
अनूठा लिखकर पाए हैं, नोबेल पुरस्कार
इस दुनिया में कई कलम के वीर
लेखक बनते, कविता सुनाते
शब्दों के वाण चलाते, लोगों में चेतना जगाते
जनमानस पर प्रभाव छोड़ते गम्भीर
जज बनकर लिखते
औरों की तकदीर
कलम न चला सके जो तुम
तो न बन पाए तेरी तकदीर
युद्धों की लिखी जाती है
कलम से अन्तिम तस्वीर
अधिकारी बन पाते हैं
होतें हैं जो लिखने में वीर
और बनाते हजारों की तकदीर
वकील बनकर दिलवाते लोगों का हक
करते सच्चे सबूतों की तसदीक़
और बचाते बेगुनाह की तकदीर
अध्यापक बनकर,
अ से अनार लिखाते हैं
और दिखाते हैं आकाश
अच्छे नागरिक बनाते हैं
जो बदलें देशों की तस्वीर
वैज्ञानिक बनकर
देते लोगों को नई नई खोजें
दूर देश में बात कराते
मंगल ग्रह पर खोज कराते
लिख लिख कर, ज्ञान बढ़ाते
जो बदले लोगों की तकदीर
अच्छा नेता बनकर,
समाज सेवी बनकर
अच्छे कानून बनाकर
बदल देते हैं लोगों की तकदीर
यह कलम ही है
जो बदले लोगों की तकदीर
अब तेरे हाथ में कलम है
तू लिख ले या लिखवा ले अपनी तकदीर
कलम से ही बदले तेरी तकदीर
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 2 नवम्बर 2023,©
अंक 8.5