Tuesday, November 28, 2023

#H023 जन्मदिन मुबारक हो (Happy Birthday🎂)

#H023

जन्मदिन मुबारक हो (Happy Birthday🎂) 


जन्मदिन है आज तुम्हारा
प्रसन्न रहो और स्वस्थ रहो
केक खिलाओ या हवन कराओ
पेड़ लगाओ या दान करो
खुशी मनाओ, दोस्तों को बुलाओ
मुहं मीठा कराओ या कड़वा
पर जन्मदिन जरूर मनाओ
जन्मदिन पर बधाईयाँ पाओ
बुजुर्गों का आशीर्वाद पाओ

एक साल बीत गया
आज उसे भूल जाओ
आने वाले साल से
कुछ अच्छे की आस लगाओ
इसी तरह आगे बढ़ते जाओ
प्रसन्न रहो, अपनो के साथ रहो
खुशी खुशी जीवन बिताओ

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 04 नवम्बर 2023, ©

अंक 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...