#H328
पीड़ा "Pain"
दर्द से कोई कराहे
जब चोट लग जाए।
कट जाए, टूट जाए
अकड़न हो जाए।
या फिर शरीर के अन्दर
कुछ गड़बड़ हो जाए।
दवा खाकर, सर्जरी से
इलाज हो जाए।
दर्द से मुक्ति मिल जाए।
जब संस्कार न आए
बच्चों में, अपनों में
बच्चे झगड़ालू बन जाएं
गाली देने से न कतराएं
जिद्दी बन जाएं
घर में चीखें, और चिल्लाएं।
फिर देखा न जाए।
चुपचाप ही रहा जाए।
ऐसे में जो दर्द उठे सीने में
उसे सहा न जाए,
किसी से कहा न जाए।
कैसे कोई इस मानसिक पीड़ा
का इलाज कराए
कहां हुई गलती परवरिश में
कोई कैसे पता लगाए।
हमें समझ न आए ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 16 दिसंबर 2024,©
रेटिंग 9/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...